दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैरोलिना मारिन ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में जीता गोल्ड

स्पेनिश शटलर कैरोलिना मारिन ने रविवार को बाबू बनारसी दास इंडोर स्टेडियम में सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का फाइनल जीतकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

Carolina Marin clinches gold, Syed Modi International Championship
Carolina Marin clinches gold

By

Published : Dec 1, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 10:51 PM IST

लखनऊ : स्पेन की कैरोलिना मारिन ने दूसरी बार खिताबी दौर में प्रवेश किया. कैरोलिना मारिन ने महिला एकल फाइनल मैच में 40 मिनट तक चले मुकाबले में थाइलैंड की फाइटापोर्न चियावान को 21-12, 21-16 से हराया.

देखिए वीडियो

इससे पहले हैदराबाद और वियतनाम में दो बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 खिताब जीतने वाले 26 साल के भारतीय खिलाड़ी सौरभ वर्मा को अपने पहले सैयद मोदी टूर्नामेंट में 48 मिनट तक चले फाइनल में दुनिया के 22वें नंबर के जु वेई से 15-21, 17-21 से हार मिली.

बीडब्ल्यूएफ का ट्वीट

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट: फाइनल में हारे सौरभ वर्मा, वांग वेई बने चैम्पियन

इस मैच से पहले सौरभ का इस खिलाड़ी के खिलाफ रिकॉर्ड 1-1 से बराबर का था वह इस साल मार्च में टोंग युन काई कप में जु वेई से करीबी मुकाबले में पराजित हुए थे.

Last Updated : Dec 1, 2019, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details