दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

South Asian Games: प्राजक्ता ने उठाए भारतीय बैडमिंटन टीम के चयन पर सवाल - दक्षिण एशियाई खेल

दक्षिण एशियाई खेलों की भारतीय बैडमिंटन टीम के चयन पर प्राजक्ता सावंत ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा से इस मामले को देखने की अपील की.

Prajakta Sawant
Prajakta Sawant

By

Published : Dec 1, 2019, 8:15 AM IST

नई दिल्ली:युगल खिलाड़ी प्राजक्ता सावंत ने नेपाल में होने वाले दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) की भारतीय बैडमिंटन टीम के चयन पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि इस क्षेत्रीय बहु खेल प्रतियोगिता के लिए ऐसे खिलाड़ियों को चुना गया जो घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं खेले.

प्राजक्ता ने कई ट्वीट करते हुए टीम के चयन पर सवाल उठाए और भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अध्यक्ष हिमांत बिस्व सरमा से इस मामले को देखने की अपील की.

प्राजक्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'अनौपचारिक रूप से सैफ (सैग) खेलों की टीम पर पहले ही फैसला हो चुका है. खिलाड़ी नेपाल पहुंचने की कहानियां इंस्टाग्राम और फेसबुक पर डाल रहे हैं. किस आधार पर चयन किया गया?'

भारतीय बैडमिंटन संघ

सैग की अधिकृत वेबसाइट की प्रविष्टियों के अनुसार महिला युगल खिलाड़ियों कुहू गर्ग, मेघना जक्कमपुडी और अनुष्का पारिख को भारत की 11 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है जबकि शिखा गौतम और अश्विनी भट के को टीम में जगह नहीं मिली है. शिखा और अश्विनी ने इस साल पहली बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप का खिताब जीता.

प्राजक्ता ने शिखा और अश्विनी की गैरमौजूदगी को 'अन्याय' करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, 'बार-बार अन्याय हो रहा है, राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2019 की महिला युगल चैंपियन को सैफ (सैग) खेलों के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. आधिकारिक घोषणा से पहले ही टूर्नामेंट के लिए टीमों की सूची भेज दी गई. हिमांत बिस्व सरमा क्या कर रहे हैं.'

युगल खिलाड़ी प्राजक्ता सावंत

प्राजक्ता ने लिखा, 'क्या भारतीय टीम के लिए सिर्फ गोपीचंद अकादमी के खिलाड़ी खेलेंगे? जिन्होंने अखिल भारतीय टूर्नामेंटों तक में हिस्सा नहीं लिया और उन्हें सीधा भारतीय टीम में चुना गया. कृपया जवाब दीजिए.'

आपको बता दें कि सैग खेलों में बैडमिंटन की टीम स्पर्धा की शुरुआत रविवार को होगी जबकि व्यक्तिगत स्पर्धाएं तीन दिसंबर से होंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details