पेरिस :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी ने कहा है कि वे फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से खुश हैं और अगली बार और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. सात्विक और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी को रविवार रात को खेले गए फ्रेंच ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.
भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ी को फाइनल में इंडोनेशिया के मार्कस फेरनाल्दी गिडियोन और केविन संजया सुकामुल्जो के हाथों हार मिली. 35 मिनट तक चले मुकाबले में मार्कस और संजया ने अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वियों को 21-18, 21-16 से हराया.
'अपने प्रदर्शन से खुश हूं, अगली बार और बेहतर करूंगा'
शटलर सात्विकसाईंराज रैंकीरेड्डी ने रविवार को इंडोनिशायाई जोड़ी से फ्रेंच ओपन में हारने के बाद कहा है कि वे अपने प्रदर्शन से खुश हैं और अगली बार वे और बेहतर करेंगे.
satwiksairaj renkireddy
यह भी पढ़ें- T20 World Cup : पहली बार पापुआ न्यू गिनी ने किया क्वालिफाई, आयरलैंड भी लेगी टूर्नामेंट में भाग
दुनिया के टॉप इंडोनेशियाई जोड़ीदारों और 11वें रैंक्ड भारतीय जोड़ीदारों के बीच ये अब तक का सातवां मुकाबला था. हर बार भारतीय जोड़ीदारों को मुंह की खानी पड़ी.