बैंकॉक:ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल और पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने यहां जारी थाईलैंड ओपन में बुधवार को अपने पहले दौर के मुकाबले को जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर लिया. वहीं, पारुपल्ली कश्यप बीच में ही मैच छोड़कर बाहर हो गए और समीर वर्मा तथा एचएस प्रणॉय को पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा.
मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज सायना ने बुधवार को महिला एकल के अपने पहले राउंड में मलेशिया की सेल्वाडेरेय किसोना को मात दी. सायना ने किसोना को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
सायना का किसोना के खिलाफ करियर की यह पहली भिड़ंत थी. दूसरे दौर में अब सायना का सामना वर्ल्ड नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा, जिनके खिलाफ सायना का 3-3 का करियर रिकॉर्ड है.
इस हफ्ते की शुरुआत में कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने के बाद वापस से कोर्ट पर लौटने के बारे में सायना ने कहा, "ये मानसिक रूप से आपको परेशान करती है. जब आप अच्छा खेलने के लिए टूर्नामेंट में आ रहे हैं, आपने अच्छी तैयारी की होती है और अचानक से ऐसा कुछ होता है, तो निश्चित रूप से आपके दिमाग पर असर पड़ता है. लेकिन मैं स्थिति को समझ सकती हूं."
पुरुष एकल में मौजूदा समय में विश्व रैंकिंग में 14वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने अपने पहले दौर के मुकाबले में हमवतन सौरभ वर्मा को हराया. श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से पराजित किया.