इंचियोन: चोटिल होने के कारण भारत की सायना नेहवाल बुधवार को जारी कोरिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.
महिला एकल वर्ग में पहले दौर के मैच में सायना का सामना दक्षिण कोरिया की किम गा ईयून से हुआ और मुकाबले के तीसरे गेम में चोटिल होने के कारण भारतीय खिलाड़ी को रिटायर होना पड़ा.