मलेशिया: आठवीं वरीयता प्राप्त सायना को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग के हाथों 22-20,15-21,10-21 से हार का सामना करना पड़ा. चोचुवोंग ने 54 मिनट तक चले मुकाबले में इस टूर्नामेंट में चार बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सायना को शिकस्त दी.
मलेशिया ओपन के पहले राउंड में ही बाहर हुई सायना नेहवाल - MALAYSIA OPEN
महिला एकल के एक अन्य मुकाबले में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी सायना को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा.
SAINA
इस जीत के बाद थाई खिलाड़ी ने सायना के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 1-4 का कर लिया है.
सायना ने इस साल इंडोनेशिया मास्टर्स और नेशनल चैम्पियनशिप का खिताब जीतने के अलावा आल इंग्लैंड ओपन के क्वार्टर फाइनपल में भी जगह बनाई थी. चोट के कारण वह इंडिया ओपन में नहीं खेल पाई थी। लेकिन वह यहां पहले ही दौर में बाहर हो गई.