पेरिस :भारतीय स्टार साइना नेहवाल ने अमेरिका की इरीस वांग को तीन गेम तक चले रोमांचक मैच में हराकर शुक्रवार को यहां ओरलीन्स मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
यह विश्व में 20वें नंबर की साइना का पिछले दो वर्षों में पहला सेमीफाइनल होगा. इससे उनके रैंकिंग अंकों में बढ़ोतरी होगी जिनकी उन्हें टोक्यो ओलंपिक खेलों में जगह बनाने के लिए सख्त जरूरत है. इससे पहले वह आखिरी बार जनवरी 2019 में इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में खेली थी और तब वह विजेता बनी थी.
चोट के कारण पिछले सप्ताह ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से हटने वाली चौथी वरीयता प्राप्त साइना ने विश्व में 36वीं नंबर की वांग को 21-19, 17-21, 21-19 से हराया. उनका अगला मुकाबला डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसेन और हमवतन इरा शर्मा के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.