हैदराबाद: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बी. साई प्रणीत का मानना है कि मौजूदा दौर में युवा खिलाड़ी अपने से सीनियर खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं और उनके इस शानदार खेल के चलते सीनियर खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी बढ़ गई है कि राष्ट्रीय खिताब भी जीतना मुश्किल हो गया है.
आपको बता दें, साई प्रणीत और पारुपल्ली कश्यप सहित कई भारतीय खिलाड़ी स्विस ओपन-2019 में हिस्सा लेने के लिए अभी स्विट्जरलैंड के एंजलबर्ग गए हुए हैं. जहां इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित माउंट टिटलीस पर एक प्रदर्शन मैच भी खेला.
जून में स्विट्जरलैंड में होने वाले बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप को प्रमोट करने के लिए स्विस बैडमिंटन संघ के साथ मिलकर स्विस टूरिज्म ने इस प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया था. प्रदर्शनी मैच के बाद इन्होंने विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों को लेकर मीडिया से बात की.
प्रणीत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे लगता है कि इन दिनों राष्ट्रीय चैम्पियनशिप जीतना मुश्किल हो गया है क्योंकि यहां पर कई जूनियर सहित कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. कुल मिलाकर भारत में बैडमिंटन का बहुत विकास हुआ है. यह अच्छा है कि युवा आगे रहे हैं और सीनियर को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. भारतीय बैडमिंटन के लिए ये एक अच्छी बात है."
साल 2015 में करियर की सर्वश्रेष्ठ (15वीं) रैंकिंग हासिल करने वाले प्रणीत ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए बैडमिंटन संघ काफी सकारात्मक चीजें कर रहा है.
उन्होंने कहा, "भारतीय बैडमिंटन संघ सही दिशा पर है. इस खेल को जमीनी स्तर पर बढ़ावा देने के लिए संघ अच्छा काम कर रहा है, खिलाड़ियों का लगातार समर्थन कर रहा है और उनकी सभी जरूरतों का भी ध्यान रख रहा है."
साल 2010 के बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले प्रणीत ने कहा, "एक बैडमिंटन देश होने के नाते हम इस खेल में एक वास्तविक महाशक्ति बनने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और ये कोशिश आगे भी जारी रहनी चाहिए क्योंकि बहुत सारे युवा खिलाड़ी ढेर सारी प्रतिभाओं के साथ आगे आ रहे हैं. अब वह दिन दूर नहीं जब हम विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतेंगे."
प्रणीत ने माउंट टिटलीस पर मैच को लेकर कहा, "ये पूरी तरह से एक अद्भुत अनुभव है. मैंने कभी इतनी ऊंचाई पर मैच खेलने के बारे में नहीं सोचा था. माउंट टिटलीस बहुत ही शानदार है और मेरे लिए तो ये पूरी तरह से अलग है. वास्तव में मैं यहां इसका आंनद ले रहा हूं. इसके लिए मैं स्विस बैडमिंटन संघ को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमें इतनी शानदार जगह पर ले आकर आए. मुझे उम्मीद है कि मैं आगामी विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतूंगा."
गौरतसब है इस साल का बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप 19 अगस्त से 25 अगस्त के बिच स्विट्जरलैंड के बासेल में आयोजित किया जाएगा.