बैंकॉक: मौजूदा विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु और समीर वर्मा ने यहां जारी टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: महिला और पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. एचएस प्रणॉय को हालांकि हार मिली है. सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है.
सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया की किसोना सेल्वाडेर को सीधे गेमों में मात दी. सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-12 से सेल्वाडेर को मात दी.
ओलंपिक पदक विजेता सिंधु अब क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड रत्नाचोक इंटानोन और दक्षिण कोरिया की हेयुंग जी सुंग के बीच होने वाले मुकाबले की विजेता से होगा.
समीर ने अपने दूसरे राउंड के मुकाबले में 39 मिनट में डेनमार्क के रेसमस गेमको को हराकर अंतिम 8 में प्रवेश किया. भारतीय खिलाड़ी ने गेमको 21-12, 21-9 से मात दी.
समीर ने अपना पहला गेम केवल 20 मिनट में ही जीत लिया जबकि दूसरे गेम को उन्होंने करीब इतने ही समय में अपने नाम किया.
क्वार्टर फाइनल में अब समीर का सामना दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंद्रेस एंटोनसन से होगा.