इंडोनेशिया ओपन : फाइनल में जापान की यामागूची से हारीं सिंधु - indonesia open
पीवी सिंधु और अकाने यामागूची के बीच इंडोनेशिया ओपन का फाइनल मैच 51 मिनट तक चला और इसमें सिंधु को 21-15, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा.
pv
जकार्ता : भारत की शीर्ष महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी सिंधु को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पांचवीं सीड सिंधु को रविवार को खेले गए महिला एकल वर्ग के फाइनल मैच में जापान की अकाने यामागूची ने 21-15, 21-16 से शिकस्त दी.
Last Updated : Jul 21, 2019, 11:13 PM IST