नई दिल्ली :भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलम्पिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु को किम जी ह्यून की जगह अब पार्क ताए सांग ट्रेनिंग देंगे. किम के मार्गदर्शन में सिंधु ने हाल में हुए विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. किम पिछले चार महीनों से भारतीय खिलाड़ी के साथ काम कर रही थी.
किम ने कुछ दिनों पहले पारिवारिक कारणों से अपने पदे से इस्तीफा दिया था. दक्षिण कोरिया की किम के पति को कुछ दिनों पहले स्ट्रोक पड़ा था जिसके कारण उन्हें न्यूजीलैंड जाना पड़ा. उनके पति को ठीक होने के लिए कम से कम छह महीने तक देखभाल की जरूरत है और शायद उनकी सर्जरी भी की जाए.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुरुष एकल टीम के कोच पार्क ताए सांग अब सिंधु को ट्रेनिंग देंगे. वह किम जी ह्यून की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दे दिया है.