नई दिल्ली :भारत के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने स्वीकार किया कि मौजूदा साल का पहला हाफ भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए काफी अच्छा नहीं रहा लेकिन उम्मीद जताई कि आगामी तीन हफ्तों में होने वाले तीन बड़े टूर्नामेंट में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू और साइना नेहवाल तथा शीर्ष पुरुष एकल खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के लिए मौजूदा वर्ष अब तक अच्छा नहीं रहा है. इनमें सिर्फ साइना ही इस साल खिताब जीतने में सफल रही है. इसके अलावा समीर वर्मा, बी साई प्रणीत और एचएस प्रणय के नाम भी इस साल अब तक कोई खिताब नहीं है.
गोपीचंद ने हालांकि उम्मीद जताई कि आगामी तीन बड़े टूर्नामेंट्स इंडोनेशिया ओपन, जापान ओपन और थाईलैंड ओपन में उनके खिलाड़ी बेहतर नतीजे देने में सफल रहेंगे.
'आगामी तीन टूर्नामेंट्स में बेहतर नतीजों की उम्मीद' - pullela gopichand
पुलेला गोपीचंद ने हालांकि उम्मीद जताई कि आगामी तीन बड़े टूर्नामेंटों इंडोनेशिया ओपन, जापान ओपन और थाईलैंड ओपन में उनके खिलाड़ी बेहतर नतीजे देने में सफल रहेंगे.
pullela
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन ने किया ICC को ट्रोल, 'बाउंड्री रूल' की उड़ाई खिल्ली
गोपीचंद ने कहा, ‘‘हाल में हमने नए कोचों की भी नियुक्ति की है, पिछले छह महीने से उनके साथ काम हो रहा था इसलिए इस दौरान नतीजों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हमें पहली बार चार हफ्ते की ट्रेनिंग का मौका मिला है और इस दौरान खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की. उम्मीद करते हैं कि इस ट्रेनिंग का फायदा आगामी तीन टूर्नामेंटों में मिलेगा.’’