हैदराबाद :भारत के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मौजूदा राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि ओलंपिक के लिए वे चाहते हैं जल्द से जल्द क्वॉलीफिकेशन खत्म हो जाएं और भारत से जरूर खिलाड़ी ओलंपिक जाएंगे.
कैसे मैनेज करते हैं वर्कलोड?
नए साल के पहले महीने में तीन टूर्नामेंट्स फिर पीबीएल और बार्सिलोना ओपन एक के एक बाद एक टूर्नामेंट आ रहे हैं. खिलाड़ी इस वर्कलोड को किस तरह मैनेज करते हैं, वो गोपीचंद ने बताया. उन्होंने कहा,"अभी तो ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन का आखिरी पड़ाव है, इसलिए जर्मन, ऑल इंग्लैंड, स्विस, इंडिया ओपन, सिंगापुर ओपन, मलेशिया ओपन और न्यूजीलैंड ओपन ये सात टूर्नामेंट्स के बाद ओलंपिक क्वॉलीफिकेशन होगा इसलिए तबतक प्लेयर्स अभी खेलते रहेंगे. उम्मीद है जल्दी क्वॉलीफिकेशन खत्म हो जाए और ट्रेनिंग करने के लिए मौके मिल सके. मई, जून, जुलाई में अच्छी ट्रेनिंग हो सकेगी."
ओलंपिक्स की कैसी तैयारियां है और कितने खिलाड़ी टोक्यो जा सकते हैं?
ओलंपिक्स के बारे में गोपीचंद ने कहा है कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द क्वॉलीफिकेशन खत्म हो जाएं और आने वाले टूर्नामेंट्स में भी खिलाड़ियों को प्रदर्शन देना है. उम्मीद है कि बहुत सारे लोग क्वॉलीफाई करें. क्योंकि मैं मानता हूं कि भारत ओलंपिक जाएगा और मेडल के लिए स्कोप है.