हैदराबाद:भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने अपनी किताब 'ड्रीम्स ऑफ ए बिलियन' के विमोचन पर मीडिया से बातचीत के दौरान पीवी सिंधु को एक सलाह दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी को व्यस्त शेड्यूल की शिकायत नहीं करनी चाहिए.
पुलेला गोपीचंद की बुक का कवर बता दें कि पुलेला गोपीचंद ने एक तरफ वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन (BWF) के व्यस्त कार्यक्रम को खिलाड़ियों के लिए परेशानी खड़ी करने वाला बताया लेकिन दूसरी ओर वो इससे तालमेल बैठाने की जिम्मेदारी भी उनकी ही है. उन्होंने माना कि खासतौर पर वर्ल्ड चैंपियन सिंधु जैसी खिलाड़ी को तो शिड्यूल की शिकायत करने ही नहीं चाहिए बल्कि इसके हिसाब से खुद को तैयार करना चाहिए.
सिंधु के टाइटल्स की लिस्ट गोपीचंद ने कहा,
‘‘मुझे लगता है कि वो अपनी कुछ गलतियों पर ध्यान दे रही हैं और उम्मीद है कि हम जल्दी इसे दूर कर लेंगे. वो रियो ओलिंपिक की तरह टोक्यो में भी देश के लिए मेडल हासिल करेंगी. हमारे पास कोच के रूप में दक्षिण कोरिया के ते सैंग हैं. जो पुरुष टीम के साथ भी काम कर चुके हैं. वहीं, ट्रेनर और फीजियो श्रीकांत के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में ओलिंपिक से पहले हमारी तैयारी काफी अच्छी होगी.’’
गोपीचंद ने आगे कहा,
"मेरा मानना है कि सिंधु के पास मेडल जीतने का अच्छा मौका है. ये अलग बात है कि उन्हें थाई खिलाड़ी जू यिंग, कैरोलीन मारिन या जापानी खिलाड़ियों से चुनौती मिलेगी. लेकिन मुझे विश्वास है कि अच्छी तैयारी के दम पर वो वापसी करेंगी."
गौरतलब है कि ओलिंपिक सिंगल्स में कोटा मिलने के दिन नजदीक है ऐसे में सिंधु ने टोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है लेकिन साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत के सामने क्वालिफाई करना बड़ी चुनौती है. ये दोनों खिलाड़ी हाल हीं में थाईलैंड मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले राउंड में हारकर बाहर हो गए थे. अगर कोटे की बात करे तो हर देश को ओलिंपिक सिंगल्स में दो कोटा मिलने हैं. इसकी अंतिम तारीख 28 अप्रैल 2020 है. इस दौरान अगर खिलाड़ी टॉप-16 में शामिल रहेगा, तो ही उसे ओलिंपिक का टिकट मिलेगा.