दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PBL 5: फाइनल में नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स से भिड़ेगें बेंगलुरू रैपटर्स, देखिए वीडियो - प्रीमियर बैडमिंटन लीग

पीबीएल के पांचवें सीजन के फाइनल में बेंगलुरू रैपटर्स का सामना नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स से होगा. नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स ने चेन्नई सुपरस्टार्ज को और बेंगलुरू रैप्टर्स ने पुणे को हराकर फाइनल में जगह बनाई है.

PBL 5
PBL 5

By

Published : Feb 9, 2020, 8:59 AM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:28 PM IST

हैदराबाद: जीएमसी बालायोगी स्टेडियम में खेले जाने वाले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के पांचवें सीजन के फाइनल में रविवार को बेंगलुरू रैपटर्स का सामना नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स से होगा.

देखिए वीडियो

नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स ने चेन्नई सुपरस्टार्ज को मात दे फाइनल में जगह पक्की की. वहीं अन्य एक रोमांचक मुकाबले में बेंगलुरू रैप्टर्स ने पुणे को 4-3 से हरा फाइनल में जगह बनाई.

प्रीमियर बैडमिंटन लीग

नार्थईस्ट वारियर्स ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरस्टार्ज को 3 - (-1) से हराकर पहली बार फाइनल में जगह पक्की की.

प्रीमियर बैडमिंटन लीग

पहली बार अंतिम चार में पहुंची नार्थईस्ट वारियर्स को ली चेउक यियू के अलावा ली योग डाय एवं किम हा ना की मिश्रित जोड़ी ने बढ़त दिलाई.

गुवाहाटी की इस फ्रेंचाइजी के लिए बोडिन इसारा और कृष्णा प्रसाद गारगा की पुरुषों की जोड़ी ने चेन्नई के ट्रंप मुकाबले में सुमित रेड्डी और ध्रुव कपिला को हराकर जीत सुनिश्चित की. उन्होंने इस मुकाबले को 15-13, 14-15, 15-10 से जीता.

ली चेउक यियू ने पुरुष एकल में टामी सुगिआर्तो को 15-12, 15-12 से हराया.

एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में पुणे 7 एसेस का पहली बार पीबीएल के फाइनल में जाने का सपना टूट गया.

प्रीमियर बैडमिंटन लीग की ट्रॉफी

पुणे ने दिन के पहले ही मैच को ट्रम्प मैच बना दिया. चिराग शेट्टी और हेंड्रा सेतियावन की पुरुष युगल की जोड़ी पर बेंगलुरू की रियान अबुंग सापुत्रो और अरुण जॉर्ज की जोड़ी को मात दे अपनी टीम को दो अंक दिलाने की जिम्मेदारी थी जिसमें वो सफल रही.

दिन का दूसरा मैच पुरुष एकल वर्ग का था. बेंगलुरू की उम्मीदें ब्रूस लेवराडेज से थीं तो वहीं पुणे मंजूनाथ से अपनी बढ़त को आगे ले जान की उम्मीद लगाए बैठी थी. लेवराडेज ने हालांकि यह मैच 15-14, 9-15 और 15-8 से अपने नाम किया और बेंगलुरू को पहला अंक दिलाया.

नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स

तीसरा मैच भी पुरुष एकल वर्ग का था, जहां काजुमासा साकाई ने बेंगलुरू के बी. साई प्रणीत को 11-15, 13-15 से हराकर पुणे की बढ़त 3-1 की कर दी.

महिला एकल वर्ग के मैच में पुणे की रितुपर्णा ने बेंगलुरू की ताई जु यिंग को 15-12, 15-12 से हरा दिया. ट्रम्प मैच के कारण बेंगलुरू को दो अंक मिले और स्कोर 3-3 से बराबर हो गया.

मिश्रित युगल के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में बेंगलुरू के इयोम हय वोन और पेंग सुन चान का सामना पुणे की क्रिस एडकॉक और गैब्रिएल एडकॉक की जोड़ी से था.

बेंगलुरू रैपटर्स

बेंगलुरू की जोड़ी ने यह मैच 15-13, 15-10 से जीतते हुए अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details