बैडमिंटन: लक्ष्य सेन ने जीता बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज का खिताब
बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल में विक्टर स्वेंडसन को हराकर लक्ष्य सेन ने ये खिताब अपने नाम कर लिया. लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के किम ब्रुन को 21-18, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.
बेल्जियम: भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंज के फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त डेनमार्क के विक्टर स्वेंडसन को हराकर ये खिताब जीत लिया. 34 मिनट तक चले इस मुकाबले में यूथ ओलंपिक के सिल्वर मेडलिस्ट लक्ष्य ने विक्टर को सीधे गेम में 21-14, 21-15 से मात दी.
आपको बता दें कि लक्ष्य सेन ने डेनमार्क के किम ब्रुन को 21-18, 21-11 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. इससे पहले उन्होंने नीदरलैंड के शीर्ष वरीयता प्राप्त मार्क कालजोव के टूर्नामेंट से हटने से सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
ये खिताब जीतने के बाद लक्ष्य ने ट्वीट कर कहा, वे बेल्जियन इंटरनेशनल चैलेंजर का खिताब जीतकर काफी खुशी हैं और उन्होंने इस जीत का श्रेय कोच और सपोर्ट स्टाफ को दिया.