ओडेन्से: ओलंपिक क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल को बुधवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के लिए आसान ड्रॉ मिला है. इस टूर्नामेंट से कोरोना वायरस के कारण सात महीने के विलंब के बाद संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होगा.
विश्व में पूर्व नंबर एक साइना और श्रीकांत महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल करना चाहेंगे ताकि उनका टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना पूरा हो सके. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा.
750,000 डॉलर राशि का टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से शुरू होगा. रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ करेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना साथी भारतीय शुभंकर डे से हो सकता है.
शुभंकर पहले दौर में कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शुए से भिड़ेंगे. अगर वह दो जीत हासिल कर लेते हैं तो क्वार्टरफाइनल में ताईवान के दूसरे वरीय चोऊ टिएन चेन से भिड़ सकते हैं.