दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल को डेनमार्क ओपन में आसान ड्रॉ

किदाम्बी श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ करेंगे. वहीं, साइना महिला एकल के शुरूआती मुकाबले में फ्रांस के याएले होयाक्स के सामने होंगी और अगले दौर में उनके स्थानीय प्रबल दावेदार मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की संभावना है.

Denmark Open
Denmark Open

By

Published : Sep 30, 2020, 9:10 PM IST

ओडेन्से: ओलंपिक क्वालीफाई करने की कोशिश में जुटे किदाम्बी श्रीकांत और साइना नेहवाल को बुधवार को डेनमार्क ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के लिए आसान ड्रॉ मिला है. इस टूर्नामेंट से कोरोना वायरस के कारण सात महीने के विलंब के बाद संशोधित अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर बहाल होगा.

विश्व में पूर्व नंबर एक साइना और श्रीकांत महत्वपूर्ण रैंकिंग अंक हासिल करना चाहेंगे ताकि उनका टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का सपना पूरा हो सके. ऑल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बाद आयोजित होने वाला यह पहला टूर्नामेंट होगा.

डेनमार्क ओपन

750,000 डॉलर राशि का टूर्नामेंट 13 अक्टूबर से शुरू होगा. रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे श्रीकांत अपने अभियान की शुरूआत इंग्लैंड के टॉबी पेंटी के खिलाफ करेंगे और दूसरे दौर में उनका सामना साथी भारतीय शुभंकर डे से हो सकता है.

शुभंकर पहले दौर में कनाडा के जेसन एंथोनी हो-शुए से भिड़ेंगे. अगर वह दो जीत हासिल कर लेते हैं तो क्वार्टरफाइनल में ताईवान के दूसरे वरीय चोऊ टिएन चेन से भिड़ सकते हैं.

साइना नेहवाल

दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी साइना महिला एकल के शुरूआती मुकाबले में फ्रांस के याएले होयाक्स के सामने होंगी और अगले दौर में उनके स्थानीय प्रबल दावेदार मिया ब्लिचफेल्ट से भिड़ने की संभावना है.

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता अगर यह बाधा पार कर लेती हैं तो उनके कनाडा की चौथी वरीय मिशेल ली से भिड़ने की उम्मीद है.

पारूपल्ली कश्यप

अन्य भारतीयों में साइना के पति और पूर्व नंबर छह पारूपल्ली कश्यप अपने अभियान की शुरूआत जापान के कोकी वाटानबे के खिलाफ करेंगे. अगर वह जीत जाते हैं तो लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे इस खिलाड़ी का सामना दुनिया के नंबर एक केंटो मोमोटा से हो सकता है.

युवा लक्ष्य सेन के लिए यह बड़ा मौका होगा जो पहले दौर में फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव के सामने होंगे. अजय जयराम स्थानीय खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन से भिड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details