दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मोमोटा COVID-19 पॉजिटिव, जापान ने थाईलैंड टूर्नामेंट्स से नाम वापस लिया - bwf

केंटो मोमोटा के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद जापान ने थाईलैंड में होने वाले दो टूर्नामेंट्स में से नाम वापस ले लिया.

केंटो मोमोटा
केंटो मोमोटा

By

Published : Jan 3, 2021, 7:55 PM IST

बैंकॉक :जापान के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी केंटो मोमोटा के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद थाईलैंड में होने वाले दो टूर्नामेंट्स में से जापान ने अपने एकल और युगल खिलाड़ियों का नाम वापस ले लिया है. विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने एक बयान में कहा है कि मोमोटा का जापान की पूरी टीम के साथ थाईलैंड रवाना होने से पहले टोक्यो के नारिटा एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया था. टीम रविवार को थाईलैंड के लिए निकलने वाली थी.

केंटो मोमोटा

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "निप्पन बैडमिंटन संघ (एनबीए) ने अपने एकल और युगल खिलाड़ियों का नाम योनेक्स थाइलैंड ओपन (12 से 17 जनवरी) और टोक्यो थाईलैंड ओपन (19 से 24 जनवरी) से वापस ले लिया है."

बयान में कहा गया है, "पूरी जापानी टीम तीन जनवरी को बैंकॉक के लिए रावना होने वाली थी. मोमोटा एक दिन पहले टीम के साथ जुड़े थे."

यह भी पढ़ें- साइना, प्रणीत और श्रीकांत थाईलैंड रवाना, सिंधू लंदन से वहां पहुंचेंगी

कोविड-19 महामारी के बाद बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के एशियाई चरण की शुरुआत दो सुपर 1000 सीरीज ईवेंट से हो रही है. बीडब्ल्यूएफ ने कहा है कि सभी टूर्नामेंट्स कार्यक्रम के मुताबिक ही खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details