नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने भारतीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को 2019 कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया है.
भारतीय बैडमिंटन के विकास में गोपीचंद का अहम योगदान रहा है और उनके मार्गदर्शन में ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल, ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत जैसे खिलाड़ी लगातार सीखते आ रहे हैं.
पुलेला गोपीचंद को IOC ने दिया लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड
आईओसी ने एक बयान में कहा, "मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 2019 आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्डस के पुरुष वर्ग के लिए पुलेला गोपीचंद को प्रदान किया जा रहा है."
ये भी पढ़े- PBL 5: फाइनल में नॉर्थईस्टर्न वॉरियर्स से भिड़ेगें बेंगलुरू रैपटर्स
इसके अलावा साल 2005 में उन्हें प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार भी मिल चुका है. साथ ही 2009 में द्रेणाचार्य पुरस्कार भी मिल चुका है.
आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड आईओसी एथलीटों के लिए एक पहल है, जो श्रेष्ठ उपलब्धियों और योगदान को पहचानने के लिए एक प्रशिक्षक है, जिसने कोचों को ग्रीष्मकालीन या शीतकालीन ओलंपिक खेलों में ओलंपिक मूल्यों के अनुरूप विकसित करने और प्रोत्साहित करने के लिए बनाया है.