नई दिल्ली :पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन और कोच विमल कुमार ने कहा है कि लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. विमल ने कहा कि सायना और ज्यादा मैच न हारें इसके लिए जरूरी है कि वह अपना ख्याल रखें.
इस समय विश्व की नंबर-20 खिलाड़ी सायना इस समय जारी टोयोटा थाईलैंड ओपन के दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गई थीं. इससे पहले वे योनेक्स थाईलैंड ओपन में भी दूसरे दौर में बाहर हो गई थीं.
कुमार ने कहा, "उनके लिए वापसी करना आसान नहीं होगा. मैंने हमेशा कहा है कि अगर उन्हें दर्द नहीं होगा तो वह हमेशा अच्छा खेलेंगी. दर्द से ज्यादा वो पूरी तरह से फिट नहीं लग रही थीं. हो सकता है कि इसका कारण कोविड हो और अब वह इससे उबर रही हों."
दो बार के राष्ट्रीय चैम्पियन कुमार ने कहा कि सायना अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं.
उन्होंने कहा, "मुझे भी लगता है. बीते कुछ वर्षों से चीजें उनके लिए सही नहीं रही हैं. उन्हें आात्मविश्वास की जरूरत है. आखिरी बार इंडोनेशिया मास्टर्स में उन्होंने अच्छा खेला था."
उन्होंने कहा, "वर्कआउट, फिजिकल ट्रेनिंग और बाकी की चीजें काफी अहम हैं. उन्हें इन सभी चीजों को लेकर अच्छी प्लानिंग करनी होगी. यही एक तरीका है जिससे वो बाहर निकल सकती हैं. इसी तरह ज्यादा मैच हराने से उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा. सिर्फ शारीरिक तौर पर नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी. वह मजबूत लड़की हैं लेकिन इस तरह के परिणाम उन्हें प्रभावित क सकते हैं."