दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कैरोलिना मारिन और विक्टर एक्सलसेन ने जीता थाईलैंड ओपन का खिताब - Carolina Marin

कैरोलिना मारिन ने 42 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने 21-9, 21-16 से सीधे सेटों में जीत हासिल की.

Carolina Marin
Carolina Marin

By

Published : Jan 17, 2021, 6:44 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 7:07 AM IST

बैंकॉक :स्टार शटलर कैरोलिना मारिन ने ताई जू-यिंग को हरा कर रविवार को थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्होंने साबित किया है कि वे इस बार भी ओलंपिक में मेडल हासिल कर सकती हैं. वहीं, पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने हॉन्ग-कॉन्ग के एंगुस लॉन्ग को हराया और सीधे सेटों में जीत हासिल की और थाईलैंड ओपन जीता.

वीडियो

27 वर्षीय स्पेन की मारिन, जो पूर्व नंबर-1 शटवर भी हैं. उन्होंने अपने शार्प स्मैश, नेट वर्क और अपनी आक्रमकता के दम पर ये खिताब जीता. 42 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने 21-9, 21-16 से सीधे सेटों में जीत हासिल की.

मारिन ने जीतने के बाद कहा, "मैं उसे शुरुआत से ही दिखाना चाहती थी कि मैं जीतना चाहती हूं."

वहीं, ताई ने कबूल किया कि वो उनमें ज्यादा तेजी नहीं थी और उनका हालत भी अच्छी नहीं थी.

ताई ने कहा, "कैरोलिना तेज और आक्रमक है. ये उसके खेलने का तरीका है. आज उसने मुझ पर बहुत दबाव बनाया."

आपको बता दें कि मारिन पहली ऐसी एशिया के बाहर की शटलर हैं जिसने ओलंपिक गोल्ड जीता हो. उनको जनवरी 2019 में घुटने में इंजरी हो गई थी.

वहीं, एक्सेलसेन ने 44 मिनट खेल कर 21-14, 21-14 से जीते. जीतने के बाद उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि मैं 110 प्रतिशत फाइनल में जा रहा हूं और बहुत लंबे समय से खेला नहीं था, बहुत खुश हूं कि मैं जीता."

यह भी पढ़ें- हेजलवुड ने भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए इन खिलाड़ियों को दिया श्रेय, देखिए Video

तो दूसरी ओर एंगुस लॉन्ग काफी चौंके हुए थे कि वे फाइनल में पहुंचे. उन्होंने कहा, "ये 2021 का पहला टूर्नामेंट है और मैंने नहीं सोचा था कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊंगा."

Last Updated : Jan 18, 2021, 7:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details