बैंकॉक :स्टार शटलर कैरोलिना मारिन ने ताई जू-यिंग को हरा कर रविवार को थाईलैंड ओपन का खिताब अपने नाम किया. इस जीत के साथ उन्होंने साबित किया है कि वे इस बार भी ओलंपिक में मेडल हासिल कर सकती हैं. वहीं, पुरुष एकल में चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सलसेन ने हॉन्ग-कॉन्ग के एंगुस लॉन्ग को हराया और सीधे सेटों में जीत हासिल की और थाईलैंड ओपन जीता.
27 वर्षीय स्पेन की मारिन, जो पूर्व नंबर-1 शटवर भी हैं. उन्होंने अपने शार्प स्मैश, नेट वर्क और अपनी आक्रमकता के दम पर ये खिताब जीता. 42 मिनट तक चले इस मैच में उन्होंने 21-9, 21-16 से सीधे सेटों में जीत हासिल की.
मारिन ने जीतने के बाद कहा, "मैं उसे शुरुआत से ही दिखाना चाहती थी कि मैं जीतना चाहती हूं."
वहीं, ताई ने कबूल किया कि वो उनमें ज्यादा तेजी नहीं थी और उनका हालत भी अच्छी नहीं थी.