दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीएआई ने बैडमिंटन खिलाड़ियों को अनाधिकृत लीग से दूर रहने को कहा

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने सभी मान्यता प्राप्त इकाइयों को पत्र लिखकर उन्हें अपने पंजीकृत खिलाड़ियों को सूचित करने को कहा है कि वे अनाधिकृत टूर्नामेंटों में हिस्सा नहीं लें.

BAI

By

Published : Feb 28, 2019, 10:38 PM IST

नई दिल्ली: बीएआई के प्रतियोगिता सचिव उमर राशिद ने पत्र में कहा, 'हमें पता चला है कि मार्च में आगरा और जून में हरियाणा के सोनीपत में अनाधिकृत बैडमिंटन लीग होनी है. उन्होंने कहा, 'आपको सलाह दी जाती है कि आपके राज्य के सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को सूचित किया जाए कि इस लीग में ही नहीं बल्कि संविधान के नियमों के अनुसार किसी भी अनधिकृत टूर्नामेंट/लीग में हिस्सा नहीं लिया जाए.

उमर ने कहा, 'कृपया करके ध्यान रखें कि जो भी किसी अनाधिकृत लीग/प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा उसकी बीएआई खिलाड़ी आईडी को तुरंत निष्क्रिय कर दिया जाएगा. बीएआई महासचिव अजय सिंघानिया ने भी पिछले साल नवंबर में इस संबंध में इसी तरह का पत्र लिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details