सुराबाया : टॉप सीड तसनीम ने एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप फाइनल में हमवतन तारा शाह को तीन गेमों तक चले मुकाबले में 17-21, 21-11, 21-19 से हराकर खिताब जीता. तसनीम ने 55 मिनट तक मुकाबले में तारा को मात दी.
बैडमिंटन : तसनीम ने एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण - एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी तसनीम मीर ने रविवार को यहां एशियाई जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अंडर-15 में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया.
Tasnim Mir
इस हार के कारण तारा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में म्यांमार में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे थे.
तसनीम ने शनिवार को सेमीफाइनल में जापान की सोरा इशिओका को 21-16, 21-11 से जबकि तारा ने भी जापान की काजुने इवातो को 21-18, 21-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.