दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन: रियो ओलंपिक की गोल्ड मेडलिस्ट कैरोलिना मारिन ने टोक्यो ओलंपिक से लिया नाम वापस

स्पेन की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने ट्वीट कर कहा, “मैं इन दिनों मिले आपके समर्थन और संदेशों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं. ये एक और झटका है जिससे मुझे निपटना है, लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगी."

Badminton: Reigning Olympic champion, Carolina Marin pulls out of Tokyo 2020 due to knee injuries
Badminton: Reigning Olympic champion, Carolina Marin pulls out of Tokyo 2020 due to knee injuries

By

Published : Jun 1, 2021, 4:50 PM IST

मैड्रिड:स्पेन की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन ने मंगलवार घुटने में चोट की वजह से टोक्यो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी.

मारिन को विश्व की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक माना जाता है और उनके इस साल भी मेडल जीतने की उम्मीद लगाई जा रही थी.

मारिन ने ट्वीट कर कहा, “मैं इन दिनों मिले आपके समर्थन और संदेशों के लिए सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं. ये एक और झटका है जिससे मुझे निपटना है, लेकिन मैं निश्चित रूप से वापस आऊंगी. पिछले दो महीनों के दौरान तैयारी करना बहुत मुश्किल हो गया था, लेकिन हम एक टीम के तौर पर उत्साहित थे और जानते थे कि मैं ओलंपिक के लिए तैयार समय रहते तैयार हो जाउंगी लेकिन ये संभव नहीं हो सका. मुझे पता है कि मैं सुरक्षित हाथों में हूं और मेरे साथ बहुत सारे लोग हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details