दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम को डेनमार्क की फ्लाइट में बैठने से रोका - Prime Minister Modi

शुक्रवार को बेंगलुरू से डेनमार्क की फ्लाइट में बैठने से रोक दिए जाने के बाद बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने लगातार ट्वीट के जरिए खेल मंत्री किरण रिजिजू और प्रधानमंत्री कार्यालय से उन्हें डेनमार्क जाने में मदद करने के लिए गुहार लगाई है.

अजय जयराम
अजय जयराम

By

Published : Oct 9, 2020, 7:35 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम ने कहा है कि उन्हें शुक्रवार सुबह बेंगलुरू से डेनमार्क की फ्लाइट में बैठने से रोक दिया गया. जयराम को डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज के लिए रावना होना था.

लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत और शुभांकर डे दिल्ली से एयर फ्रांस के विमान से बीती रात रवाना हो गए जबकि जयराम को शुक्रवार सुबह ब्रिटिश एयरवेज से रवाना होना था.

33 साल के जयराम ने लगातार ट्वीट करते हुए बताया उनके पास सी स्चेनगेन वीजा और कोविड-19 निगेटिव सर्टिफिकेट होने के बाद भी उन्हें नहीं जाने दिया गया.

जयराम ने एयर फ्रांस से अपील करते हुए कहा कि वो उन्हें डेनमार्क जाने में मदद करें.

उन्होंने लिखा, "मुझे आज रात को बेंगलुरू से डेनमार्क, डेनमार्क ओपन खेलने के लिए जाना था. मेरे पास सी टाइप वीजा था और कोविड निगेटिव सर्टिफिकेट भी और आयोजकों का आमंत्रण पत्र भी. मैं ये जानना चाहता हूं कि क्या में एयर फ्रांस से जा सकता हूं."

अजय जयराम

उन्होंने लिखा, "मुझे इस सुबह ब्रिटिश एयरवेज से जाना था. बाकी की भारतीय टीम बीती रात दिल्ली से एयर फ्रांस से रवाना हो चुकी है उनके पास भी सी टाइप स्चेनगेन वीजा था जो मेरे पास भी है. कृपया मेरी मदद कीजिए."

उन्होंने इस ट्वीट में खेल मंत्री किरण रिजिजू और प्रधानमंत्री कार्यालय को टैग भी किया.

ये सुपर 750 टूर्नामेंट ओडेंसे में 13 से 18 अक्टूबर के बीच खेला जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details