हैदराबाद: कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर में एक लाख से अधिक लोग हैं. इस वायरस की वजह से कई हजार लोगों की मौत भी हो चुकी है. भारत में भी कोरोना वायरस के पीड़ितों की संख्या दिनो-दिन बढ़ रही है. जिसके कारण कई टूर्नामेंट को रद कर दिया गया है. कोरोना वायरस के कारण पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी को अपने संचालन को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
2008 के बाद पहली बार बंद हुई अकादमी
बैडमिंटन अकादमी, जहां से कई स्टार खिलाड़ियों ने अपने करियर को नई दिशा प्रदान की. वहीं भारतीय बैडमिंटन को नई ऊचाईयां प्रदान करने का काम कर रही है. 2008 में अपनी स्थापना के बाद पहली बार इस अकादमी के दरवाजे बंद कर दिए गए हैं. भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने 31 मार्च तक इसके संचालन को स्थगित करने का फैसला किया है.
तेलंगाना सरकार ने COVID-19 के प्रसार को रोकने के प्रयास में निर्देश जारी किए. जिसकी वजह से भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (BAI) ने हैदराबाद में अपनी अकादमी भी बंद कर दी.