दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बैडमिंटन 2020 का सीजन जनवरी 2021 में होगा पूरा: BWF

बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को कहा कि विश्व टूर के एशियाई चरण के टूर्नामेंटों को लॉजिस्टिक्ल इशूज के कारण स्थगित कर दिया गया है.

Badminton 2020 season to be completed in January 2021: BWF
Badminton 2020 season to be completed in January 2021: BWF

By

Published : Sep 26, 2020, 7:32 PM IST

कुआलालम्पुर:विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने घोषणा की है कि विश्व टूर 2020 का एशियाई चरण अगले साल जनवरी में होगा और इसका मतलब है कि 2020 का सीजन 2021 में समाप्त होगा.

बीडब्ल्यूएफ ने शुक्रवार को कहा कि विश्व टूर के एशियाई चरण के टूर्नामेंटों को लॉजिस्टिक्ल इशूज के कारण स्थगित कर दिया गया है.

एशियाई चरण के मुकाबले पहले नवंबर में होने थे लेकिन अब इनका आयोजन जनवरी में बैंकॉक में किया जाएगा. इन टूर्नामेंटों में दो सुपर 1000 टूर्नामेंट और विश्व टूर फाइनल्स शामिल हैं.

BWF का लोगो

WFI के अध्यक्ष पोल-एरिक होयर लार्सन और इसके महासचिव थॉमस लुंड ने एक संयुक्त बयान में कहा कि टूर्नामेंट को स्थगित करने से विश्व रैंकिंग और अगले सीजन के BWF टूर्नामेंट कैलेंडर पर असर पड़ेगा लेकिन ये सबसे अच्छा विकल्प था.

BWF ने इस महीने ही थॉमस एंड उबर कप से कई देशों के हटने के बाद अब इस बैडमिंटन टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की थी. थॉमस एंड उबर कप का आयोजन अगले महीने डेनमार्क में तीन 11 से अक्टूबर तक होना था.

इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार किसी शीर्ष स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत होनी थी.

अब देखना ये होगा कि इन समीकरणों के चलते BWF इस साल का और अगले साल का कैसेंडर कैसे प्लान करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details