दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अनिश्चित कोविड रिपोर्ट के कारण ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन की शुरुआत में किया गया विलंब - All england badminton to start with a delay

विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने बयान में कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने वाली टीमों के बीच बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण नतीजों को 'पेंडिंग' माना गया है और इसके बाद दोबारा नमूने लिए गए हैं."

All england badminton to start with a delay after late results of COVID tests
All england badminton to start with a delay after late results of COVID tests

By

Published : Mar 17, 2021, 4:59 PM IST

Updated : Mar 17, 2021, 11:01 PM IST

बर्मिंघम: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप की शुरुआत में बुधवार को बड़ी संख्या में रूके हुए कोविड-19 टेस्ट के नतीजों के कारण कुछ घंटों का विलंब हुआ है. आयोजकों ने ये जानकारी दी.

विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) और बैडमिंटन इंग्लैंड ने बयान में कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि आल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2021 में हिस्सा लेने वाली टीमों के बीच बड़ी संख्या में कोविड-19 परीक्षण नतीजों को 'पेंडिंग' माना गया है और इसके बाद दोबारा नमूने लिए गए हैं."

यह भी पढ़ें- लगातार दो अर्धशतकों का कोहली को मिला फायदा, ICC Men’s T20I Rankings के टॉप-5 में पहुंचे

उन्होंने कहा, BWF साथ ही पुष्टि करता है कि मामूली संख्या में पॉजिटिव नतीजे भी आए हैं और इंग्लैंड के जन स्वास्थ्य विभाग की सहमित से इन मामलों का पुन: परीक्षण किया गया है. पुन: परीक्षण तक ये लोग आइसोलेशन में रहेंगे."

बयान के अनुसार, "नतीजतन ये टूर्नामेंट अब बुधवार 17 मार्च 2021 को ग्रीनविच मानक समय के अनुसार दोपहर दो बजे शुरू होगा."

ये प्रतिष्ठित सुपर 1000 टूर्नामेंट पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्रीनविच मानक समय के तहत सुबह 9 बजे शुरू होना था.

Last Updated : Mar 17, 2021, 11:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details