दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thailand Open : सहयोगी स्टाफ के दो सदस्य कोविड पॉजीटिव पाए गए - Saina nehwal

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, "विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग ले रहे जर्मनी के एक कोच और फ्रांस की टीम से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है."

2 support staff members found covid positive in thailand open
2 support staff members found covid positive in thailand open

By

Published : Jan 13, 2021, 8:21 PM IST

बैंकॉक:विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को पुष्टि की कि जर्मनी और फ्रांस की टीमों के एक-एक सहयोगी स्टाफ को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है.

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, "विश्व बैडमिंटन महासंघ पुष्टि करता है कि योनेक्स थाईलैंड ओपन में भाग ले रहे जर्मनी के एक कोच और फ्रांस की टीम से जुड़े एक सदस्य को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाया गया है."

विश्व संस्था ने कहा कि इन दोनों का मंगलवार को किया गया दूसरा पीसीआर परीक्षण पॉजीटिव आया है.

बीडब्ल्यूएफ ने कहा, "वे आगे के परीक्षणों और जांच के लिए अस्पताल में हैं तथा उन्हें कम से कम 10 दिन तक अस्पताल में रहना होगा."

महासंघ ने इसके साथ ही कहा कि मंगलवार को जिन खिलाड़ियों का परीक्षण किया गया उन सभी के नतीजे नेगेटिव आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details