दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं टीना दत्ता - tinaa datta to make her digital debut

टेलीविजन शो 'उतरन' से हर किसी के दिल में अपनी खास पहचान बनाने वाली अभिनेत्री टीना दत्ता अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जिसके लिए वह बहुत उत्साहित भी हैं.

tinaa datta to make her digital debut
'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं टीना दत्ता

By

Published : Aug 2, 2020, 3:58 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री टीना दत्ता आगामी वेब सीरीज के साथ डिजिटल दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं.

टेलीविजन शो 'उतरन' से मशहूर हुई अभिनेत्री का कहना है कि वह डिजिटल स्पेस में जाने के लिए उत्साहित हैं.

अभिनेत्री अपने नए वेब सीरीज 'नक्सल' से डिजिटल डेब्यू करेंगी.

उन्होंने अपनी भूमिका के बारे में कहा, "'नक्सल' में मैं अलग अवतार में दिखूंगी. कुछ ऐसा कि जो इससे पहले स्क्रीन पर कभी नहीं किया है."

उन्होंने कहा, "मैं शो में एक पुलिस ऑफिसर की अच्छी, प्यारी प्रेमिका केतकी की रोल में नजर आ रही हूं. शो में मेरा लीड रोल है, जिसमें मेरे किरदार और कहानी के साथ बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न भी हैं. सभी को देखना चाहिए. मैं बहुत उत्साहित हूं."

पढ़ें : अंकिता ने सुशांत के अंतिम संस्कार में ना शामिल होने की बताई वजह

इस वेब शो की शूटिंग गोवा में होगी, जिसमें आमिर अली और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details