दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'द कपिल शर्मा शो' का प्रोमो रिलीज, ऐसे करें शो के लिए सीट कंफर्म - द कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज

कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस के लिए खुशखबरी है. मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो के तीसरे सीजन का प्रोमो शेयर किया है.

कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

By

Published : Jul 25, 2021, 7:55 PM IST

हैदराबाद : कॉमेडी के सरताज कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस के लिए खुशखबरी है. मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है. शो के होस्ट कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर शो के तीसरे सीजन का प्रोमो शेयर किया है. नए प्रोमो में कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek), भारती सिंह (Bharti Singh), कीकू शारदा (Kiku Sharda), सुदेश लहरी (Sudesh Lehri), चन्दन प्रभाकर (Chandan Prabhakar) और अर्चना पूरण सिंह (Archana Puran Singh) मस्ती करते दिख रहे हैं, लेकिन सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इस प्रोमो से भी नदारद हैं. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक सुमोना को द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में जगह नहीं मिली है.

प्रोमो में क्या है

प्रोमो की शुरुआत में कृष्णा, भारती, कीकू शारदा, सुदेश और चन्दन एक कोविड 19 वैक्सीनेशन सेंटर पर मौजूद सेल्फी स्टेशन पर दिख रहे हैं और सभी ‘सीट कंफर्म्ड’ कहते नदर आ रहे हैं. इस बीच फ्रेम में कपिल शर्मा कूद पड़ते हैं और वह भी कहते हैं, ‘हम सब की शो पर सीट कंफर्म हो चुकी है, क्योंकि हम सब ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं.’ इसके बाद कपिल सभी दर्शकों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील करते है.

कपिल ने ली अर्चना की चुटकी

प्रोमो के दूसरे हिस्से में कपिल शो की कास्ट कीकू शारदा, सुदेश लहरी, चन्दन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह के साथ डांस कर रहे हैं. अचानक ही कपिल शर्मा को पता चलता है कि अर्चना जी कहीं नजर नहीं दिख रहीं हैं, तो वो कहते हैं, ‘अर्चना जी कहां हैं?’ कपिल के यह पूछते ही पीछे से अर्चना जी आती हैं और कहती हैं, ‘18 प्लस को वैक्सीन बाद में लगा ना कपिल.’ इस पर कपिल शर्मा अपने अंदाज में अर्चना की चुटकी लेते हुए कहते हैं, ‘80+ वालों को तो कब की लग गई अर्चना जी…’ इसके बाद अर्चना भी मजाक-मजाक में चिढ़ते हुए कपिल को प्यार से धक्का मारती हैं.’

बता दें, शो में इस बार सुरक्षा के मद्देनजर वैक्सीनेशन की दोनों डोज लेने वाले दर्शकों को ही शो में सीट कंफर्म की जाएगी.

ये भी पढे़ं :एक्ट्रेस याशिका आनंद कार एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल, दोस्त ने तोड़ा दम

ABOUT THE AUTHOR

...view details