दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

केबीसी में छत्रपति शिवाजी के सवाल पर हुआ विवाद, SonyTV ने मांगी माफी - SonyTV ने मांगी माफी

केबीसी शो में छत्रपति शिवाजी महाराज पर पूछे गए सवाल को लेकर ये बवाल हुआ. अब सोनी टीवी ने ट्वीट कर माफी मांग ली है.

Sony TV apologises for disrespecting Chhatrapati Shivaji as #BoycottKBC trends online

By

Published : Nov 8, 2019, 9:13 PM IST

मुंबई : 'कौन बनेगा करोड़पति' उर्फ केबीसी में छत्रपति शिवाजी महाराज के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस सवाल से, 17वीं शताब्दी के मराठा योद्धा का अपमान हुआ. बीजेपी की महाराष्ट्र इकाई के विधायक नितेश राणा ने शिवाजी महाराज के संबंध में दिए गए अपमानजनक संदर्भ के लिए शुक्रवार को माफी की मांग की.



बीजेपी नेता नितेश राणे ने कहा, "सोनी केबीसी 10 ने भाषा की दृष्टि से 'अपमानजनक' एकवचन में शिवाजी महाराज नाम लेकर उनका अपमान किया है. इसके लिए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए." उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर उन्होंने माफी मांगने में देरी की तो कार्यक्रम को आगे चलने के लिए कोई 'लाइफ लाइन' नहीं मिलेगी.



यह विवाद उस समय खड़ा हुआ जब कार्यक्रम के प्रस्तोता अभिनेता अमिताभ बच्चन ने मुगल शासक औरंगजेब के समकालिकों के बारे में एक सवाल पूछा. चार विकल्पों में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख शिवाजी के तौर पर किया गया था जबकि अन्य विकल्प महाराणा प्रताप, राणा सांगा और महाराजा रंजीत सिंह थे. शिवाजी के नाम का इस तरह संदर्भ देने से गुस्साए कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सोनी टीवी की आलोचना की और माफी मांगने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details