हैदराबाद :टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा है. शो के फिनाले का जल्दी ही एलान होने वाला है. घर में अब टिकट टू फिनाले की जंग में घरवाले एक-दूजे को पीछे हटाने में लगे हैं. इधर, वीकेंड का वार में सलमान खान ने घर में लड़ाई-झगड़े से दूर शादी कराने वाले हैं. दरअसल, इस वीकेंड का वार का स्पेशल एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर आ गया है.
इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान घर में मौजूद तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की शादी पक्की करवा रहे हैं. इस दौरान टीवी स्क्रीन पर तेजस्वी के माता-पिता भी देखे जा रहे हैं. इस वीडियो में सभी मराठी में बात कर रहे हैं.
वहीं, सुपरस्टार सलमान खान अदाकारा तेजस्वी प्रकाश के माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए कनेक्ट कर उनसे इन दोनों के रिश्ते की बात करते दिख रहे हैं, जिसमें एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश के पैरेंट्स सलमानसे बात करते हुए दोनों के रिश्ते पर बोलते दिखाई दे रहे हैं.