हैदराबाद : टीवी का मोस्ट पॉपुलर और विवादित शो बिग बॉस 15 का रविवार (30 जनवरी) को फिनाले है. शो के फिनाले की शाम सज चुकी है और बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट्स और टीवी कलाकारों की डांस परफॉर्मेंस फिनाले की रात देखने को मिलेगी. इस बीच शो से बाहर हुईं रश्मि देसाई भी फिनाले में अपने हुस्न का जलवा दिखाती नजर आएंगी.
कलर्स चैनल बिग बॉस 15 फिनाले की झलक बार-बार सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है. अब इस कड़ी में फिनाले का एक और प्रोमो आया है, जिसमें रश्मि देसाई पॉपुलर रोमांटिक सॉन्ग 'टिप-टिप बरसा पानी' पर अपने हुस्न से कहर बरपा रही हैं. काली साड़ी में भीगती हुईं नाच रहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 15 के सेट पर अपने लटके-झटकों से आग लगा रही हैं.
वहीं, इस वीडियो में राखी सावंत भी पति रितेश संग परफॉर्म करती दिख रही हैं. साथ ही राजीव अदातिया भी 'बाकी सब फर्स्ट क्लास है' सॉन्ग पर झूम रहे हैं.