हैदराबाद : फिल्ममेकर करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी को दो हफ्ते हो गये हैं. अब शो में तड़का और मसाला छिड़कने के लिए राखी सावंत और हिना खान को भेजा जा रहा है. यह दोनों ही अपने-अपने सीजन में शो में तहलका और पूरा बवाल मचाने में हिट साबित हुई थी. अब शो मेकर्स बिग बॉस ओटीटी की पॉपुलैरिटी बढ़ाने के लिए इन दो हस्तियों का सहारा ले रहा है.
बिग बॉस ओटीटी को फिल्ममेकर करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. इस हफ्ते के शो में राखी सावंत और हिना खान भी एंट्री ले रही हैं और करण भी शो में दिखेंगे. इसकी जानकारी बीबी ओटीटी वीडियो के जरिए सामने आई है. दोनों ही कमाल की पर्सनैलिटी की एक वीडियो भी सामने आई हैं जिसमें यह शो में जाने से पहले स्पॉट हुई हैं.
राखी सावंत एक बार फिर अपने अंदाज में शो में तड़का लगाती दिखेंगी. बिग बॉस ओटीटी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें राखी सावंत एक चुड़ैल के रूप में दिख रही हैं. राखी सावंत खुद इस वीडियो में यह कहते सुनाई दे रही हैं कि वह आ रही घर में आगे लगाने.