दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राधिका आप्टे को मिला एमी के लिए नॉमिनेशन मेडल, महसूस कर रहीं हैं गर्व - राधिका आप्टे एमी बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन

अपकमिंग इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेटेड राधिका आप्टे को रविवार को नॉमिनेशन मेडल से नवाजा गया है जिसे पाकर अभिनेत्री बेहद खुश हैं.

radhika apte feels honoured receiving nomination medal for 2019 international emmy awards

By

Published : Nov 24, 2019, 10:00 AM IST

मुंबईः 2109 इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेटेड, बॉलीवुड एक्टर राधिका आप्टे को देख कर लगता है कि वह खुशी के मारे 9वें आसमान पर पहुंच गईं हैं, जैसा कि उन्होंने रविवार को अपने सोशल मीडिया पर मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड सेरेमनी के होने से एक दिन पहले अपना नॉमिनेशन मेडल शेयर किया है.

एमी अवॉर्ड सेरेमनी 25 नवंबर(लोकल टाइम) को हिल्टन न्यू यॉर्क होटल में होना तय है.

इस साल का एमी अवॉर्ड इसलिए भी ज्यादा एक्साइटिंग है क्योंकि इस साल तीन इंडियन प्रोजेक्ट्स-- 'सेक्रेड गेम्स', 'लस्ट स्टोरीज' और 'द रिमिक्स' भी नॉमिनेशन्स लिस्ट का हिस्सा हैं.

राधिका, जिन्हें बेस्ट एक्ट्रेस पर्फोर्मेंस कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है, वह मेडल मिलने की खुशी में झूम रहीं हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मेडल के साथ सर्टिफिकेट को भी फैंस के साथ शेयर किया है.

अभिनेत्री ने पोस्ट के साथ कैप्शन देते हुए लिखा, 'शुक्रिया @iemmys ,,, हर नॉमिनी को आज एक मेडल दिया गया.. बहुत गर्वित.. सोमवार को मुख्य सेरेमनी का इंतजार!'

पढ़ें- तापसी पन्नू ने बॉलीवुड में वेतन-अंतर पर दी अपनी राय

इस साल के एमी अवॉर्ड्स के नॉमिनेशन्स बीते सितंबर में अनाउंस किए गए थे और 11 कैटेगरीज में 21 देशों की फिल्मों को स्थान दिया गया. इनमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, ब्राजील, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, इंडिया, इजराइल, द नीदरलैंड्स, पुर्तगाल, कतर, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, साउथ कोरिया, टर्की, यूके और यूएसए.

वर्कफ्रंट की बात करें तो 'शोर इन द सिटी' एक्टर आखिरी बार 2018 की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'अंधाधुन' में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आईं थीं.

अभिनेत्री के कुछ प्रोजेक्ट्स जैसे कि 'बदलापुर', 'लस्ट स्टोरीज', 'पारछेद', और नेटफ्लिक्स सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को भी कई सम्मान हासिल हो चुके हैं.

इनपुट्स- एएनआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details