दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

KKK9 Winner : आदित्य नारायण को हराकर पुनीत ने अपने नाम की ट्रॉफी - खतरों के खिलाड़ी

'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 के विनर पुनीत जे पाठक बन चुके हैं. टॉप 3 फाइनलिस्ट में पुनीत जे पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुकाबला था.

Pic Courtesy: File Photo

By

Published : Mar 11, 2019, 8:13 AM IST


हैदराबाद : 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 9 के विनर पुनीत जे पाठक बन चुके हैं. टॉप 3 फाइनलिस्ट में पुनीत जे पाठक, रिधिमा पंडित और आदित्य नारायण के बीच मुकाबला था, लेकिन पुनीत सबको हराकर शो के विनर बन गए हैं.


जी हां.....पुनीत ने फाइनल मुकाबले में आदित्य नारायण को कड़ी टक्कर दी और उन्हें हराकर 9वें सीजन के विजेता बन गए हैं. उन्हें ईनाम में 20 लाख रुपए और स्विफ्ट कार मिली है. फिनाले में खास मेहमान के तौर पर अक्षय कुमार भी नज़र आए थे. शो में 6 प्रतियोगियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था.

Pic Courtesy: File Photo


शमिता शेट्टी, भारती सिंह, अली गोनी, आदित्य नारायण, रिद्धिमा पंडित, पुनीत पाठक जैसे सितारों के बीच इस शो का फाइनल हुआ था. इस दौरान सोशल मीडिया पर भी इस शो के विनर को लेकर काफी गहमागहमी थी. खतरों के खिलाड़ी सीज़न 9 के ग्रैंड फिनाले का पहला मुकाबला आदित्य नारायण रिद्धिमा और अली के बीच था.


हालांकि अली पहले ही बाहर हो गए क्योंकि उन्हें क्रैंप आ गया था. इसी के साथ ही पुनीत और रिद्धिमा को टॉप 3 में आने का मौका मिल गया. इसके बाद दूसरा मुकाबला शमिता शेट्टी और पुनीत के बीच हुआ था, लेकिन शमिता शेट्टी हार कर बाहर हो गई. पुनीत, रिद्धिमा और आदित्य को टॉप तीन प्रतियोगी चुना गया था.


रिपोर्ट के मुताबिक, खतरों के खिलाड़ी के सीजन 9 में आदित्य नारायण और पुनीत पाठक के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला और इस टक्कर में आदित्य, पुनीत को हराकर खतरों के खिलाड़ी का सीजन 9 जीत सकते हैं. हालांकि ये बात गलत साबित हुई और पुनीत सीजन 9 को जीत लिया.


अपनी फिल्मों में जबरदस्त स्टंट करने के लिए मशहूर अक्षय कुमार इस शो के फिनाले में भी स्टंट करते दिखे. स्टंट में जलती हुई कारों का पीछा करते अक्षय के पीछे एक तेज रफ्तार ट्रक चल रहा है. स्टंट की एक झलक को शेयर करते हुए करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर लिखा, 'केसरी' के लिए यह 'फ्लेमिंग वीक' है. 'खतरों के खिलाड़ी' के लिए रोहित के साथ वार्मअप करते हुए.' इस स्टंट को डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने तैयार किया है.


रोहित इस शो के प्रोड्यूसर हैं और वे इस शो को होस्ट भी करते हैं. गौरतलब है कि रोहित की फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार लीड भूमिका में नज़र आएंगे. इससे पहले अजय देवगन के साथ सिंघम और रणवीर सिंह के साथ फिल्म सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी हासिल की थी. सूर्यवंशी इस फ्रेंचाइज़ी का तीसरा भाग होगा. अक्षय आजकल अपनी फिल्म केसरी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details