दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पायल रोहतगी ने 'बिग बॉस 13' के घरवालों को कहा 'जॉबलेस', नेटिजन्स ने जमकर ली खबर! - रश्मि देसाई

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट और एक्टर पायल रोहतगी ने 'बिग बॉस 13' के सेलेब्स को 'बेरोजगार' कहा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब खिंचाई हुई.

payal

By

Published : Oct 3, 2019, 4:47 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 6:59 PM IST

मुंबईः एक्ट्रेस पायल रोहतगी, जो 'बिग बॉस' की एक्स कंटेसटेंट भी हैं, उन्होंने 'बिग बॉस 13' में भाग लेने वाले सभी सेलेब्स को बेरोजगार बताया है.


शो के इस सीजन में शामिल एक्टर अमीशा पटेल, कोएना मित्रा, रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला पर बदतर कमेंट करने के अलावा उन्होंने खुद को भी जॉबलेस कहा.

पायल ने बुधवार को ट्वीट किया, 'राम राम जी. #अमीशा पटेल #कोएना मित्रा #रश्मि देसाई #सिद्धार्थ शुक्ला #अबु मलिक इस समय सब बेरोजगार हैं... तो उन्होंने पैसों के लिए 'बिग बॉस 13' में जाने का फैसला किया. बाकी सब जो फेम के लिए आए हैं सब बकवास हैं उन्हें तो फ्री में आना चाहिए था. मैं जब 'बिग बॉस' में गई थी तब मैं भी बेकार थी.'

पायल का ट्वीट पायल को ही भारी पड़ गया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर लताड़ा है.

पढ़ें- पायल रोहतगी ने सती प्रथा को समाप्त करने वाले इस महान समाज सुधारक को बताया अंग्रेजों का चमचा!....

एक यूजर ने अभिनेत्री को लताड़ते हुए कहा, 'यह बिना दिमाग की है.'

एक और यूजर ने कमेंट किया, 'तुम बेकार थी नहीं, अब भी बेकार ही हो.'

एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया, 'तुम बेकार थी तो बिग बॉस में आई, इसका यह मतलब नहीं कि हर व्यक्ति बेरोजगार है इसीलिए आया हो. कितनी बेवकूफ हो तुम.'

पायल ने 'बिग बॉस' के दूसरे सीजन में हिस्सा लिया था. बिग बॉस के घर में रहने के दौरान अभिनेत्री हमेशा अपने साथी कंटेस्टेंट राहुल महाजन के साथ अफेयर के मामले में खबरों में बनीं रहती थीं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details