हैदराबाद : टीवी का मशहूर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 13वां सीजन आने की तैयारी में है. शो के 13वें सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. बिग बी शो के 13वें सीजन को लेकर बहुत खुश हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी शो के कई नियमों में तरह-तरह के बदलाव किए गये हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में इस बार पांच बदलाव देखने को मिल सकते हैं. बीते सीजन में कोरोना वायरस की वजह से ऑडियंस नदारद थी, तो इस बार शो में दर्शकों का जमावड़ा लगेगा. वहीं, इस बार शो में 'फास्टेस्ट फिंगर' की जगह दूसरा ऑप्शन देखने को मिलेगा.
शो में फाइव फेरबदल
शो में इस बार ऑडियंस पोल की वापसी होगी. वहीं, 'वीडियो ए फ्रेंड लाइफलाइन' को हटा दिया गया है. शो का हर शुक्रवार का एपिसोड 'शानदार शुक्रवार' के नाम से होगा. इस सीजन में भी बॉलीवुड स्टार्स संग स्पेशल एपिसोड देखें जाएंगे.