दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करण जौहर सालों पहले छोड़ चुके हैं कॉफी पीना, तो शो में क्या पीते हैं? - करीना कपूर

हैदराबाद: 'कॉफी विद करण' ऐसा शो है जिसमें गेस्ट सेलिब्रिटी की लाइफ के कई खुलासे होते हैं. लेकिन इस बार शो में होस्ट करण जौहर ने अपनी ही लाइफ का एक खुलासा कर दिया. वो भी कॉफी से जुड़ा हुआ.

PC-Instagram

By

Published : Feb 26, 2019, 4:02 PM IST

जी हां, करण ने अपने इस सीजन के आखिरी एपिसोड में बताया कि असलियत में वह कॉफी पीते ही नहीं है. वह तो कुछ साल पहले ही कॉफी पीना छोड़ चुके हैं. हालांकि उन्होंने ये बात साफ नहीं की कि शो के दौरान आखिरकार कप में वह पीते क्या हैं?

बता दें कि इस शो की शुरुआत 2004 में हुई थी और ये शो तभी से पॉपुलर रहा है. करण हमेशा से इस शो से जुड़े रहे. शो के नाम के मुताबिक यहां सभी स्टार्स कॉफी पीते हुए मजेदार बातचीत करते हैं और इसी दौरान कई सनसनीखेज खुलासे भी हो जाते हैं.

इस बार का सीजन जहां कुछ सितारों के लिए काफी रोमांचक रहा. वहीं कुछ के लिए मुसीबत की वजह भी बना.

इस बार शो की शुरुआत आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण से हुई थी जिसके बाद रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, सारा अली खान और ऐसे कई सितारे पहुंचे.

इस सीजन में सबसे कंट्रोवर्शियल इंटरव्यू इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और केएल राहुल का रहा. जिसके लिए उन्हें काफी निंदा का सामना भी करना पड़ा था.

गौरतलब है कि इस शनिवार शो 'कॉफी विद करण 6' के आखिरी एपिसोड में प्रियंका और करीना पहुंचे. जिन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. शो में तीनों एक दूसरे की खूब टांग खिंचाई करते नजर आए. यही नहीं शो में करीना और प्रियंका के बीच हुए रैपिड फायर राउंड में प्रियंका ने सीजन का फाइनल हैंपर जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details