ईटीवी भारत सितारा : क्या आपने कभी सोचा था कि ये वेब सीरीज इतनी पॉपुलर हो जाएगी?
इश्वाक: मुझे ये तो पता था कि यह कुछ खास है. स्क्रिप्ट कमाल की थी. मैं आमतौर पर बहुत सारी स्क्रिप्ट्स डाउनलोड करके पढ़ता हूं. तो, इसमें बहुत सॉलिड मैसेज था. लेकिन जब तक रिलीज नहीं हो जाता आपको पता नहीं होता कि क्या होने वाला है. पूरी टीम परफेक्ट थी. यह एक अच्छे नाटक की तरह है जिसमें तंज, हाजिरजवाबी के आयाम, वास्तविक किरदार और असली मोमेंट्स हैं. सीरीज सभी खानों को टिक करती है और यह उम्मीद से परे था.
ईटीवी भारत सितारा : ऑडिशन कैसा था?
इश्वाक: इंडस्ट्री मे, आपको छोटे से कैरेक्टर के लिए भी ऑडिशन देना पड़ता है, चाहे 5 मिनट का ही क्यों न हो. अंसारी के रोल के लिए बहुत सारे ऑडिशन हुए. अगर आप मुंबई में हैं, तो आप कास्टिंग डायरेक्टर्स की लिस्ट में जगह बना सकते हैं. और अगर किसी को काम का अनुभव है, तो उसे और ज्यादा पसंद किया जाता है. मेरा ऑडिशन काफी लंबा था, बाद में, एक अच्छी सुबह उन्होंने मुझे कॉल किया.
ईटीवी भारत सितारा : अंसारी एक पुलिसवाला है जो आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता है. पुलिस की वर्दी पहनने के बाद आपको कैसा लग रहा था?
इश्वाक: बहुत सारी तैयरियां करनी पड़ी. मैंने बाहरी जमुना पार्क और बाहरी जिला पुलिस थानों में भी टाइम बिताया. मैं सुबह 8 बजे निकल जाता था और रात को 8 बजे वापस आता था. मेरी पुसिलवालों से बहुत सारी बातें हुई, हमने इंवेस्टिगेशन के बारे में चर्चा की. मैंने इस तरह का किरदार पहले स्टेज पर भी निभाया है, मैं आर्मी ऑफिसर बना था.
ईटीवी भारत सितारा : क्या आप थिएटर आर्टिस्ट हैं?
इश्वाक: हां. मैंने 2010 में थिएटर जॉइन किया था और 2018 तक लगतार नाटक किए. मैंने महीने में 2-3 नाटक किए हैं. मैं अस्मिता थिएटर ग्रुप का हिस्सा था.
ईटीवी भारत सितारा : क्या थिएटर आर्टिस्ट वेब सीरीज को ज्यादा पसंद करते हैं?
इश्वाक: आर्टिस्टों को सिखाने के लिए थिएटर के अपने पारंपरिक तरीके हैं. एक्टिंग स्कूल अलग तरीके से सिखाता है. मैं आर्किटेक्चर पढ़ रहा था और मेरा स्पोर्ट्स में भी मन था. मुझे पता है कि स्किल्स कैसे हासिल करते हैं. मैं एक्टिंग की बेसिक स्किल्स का मास्टर बनना चाहता था और वो भी पारंपरिक तरीके से. हमेशा से एक पारंपरिक थिएटर ग्रुप का हिस्सा बनना था. मैं शो करने के लिए बाहर भी जाया करता था. अच्छे और बुरे परफॉर्म हर जगह हैं. थिएटर में कुछ लोग हैं जो अच्छा नहीं करते. दूसरी तरफ, कुछ लोगों ने ट्रेनिंग हासिल नहीं की है, लेकिन आपके पास जुनून होना चाहिए. ऐसा माहौल चुनिए जहां सीखने का मौका मिले.
ईटीवी भारत सितारा : क्या अनुष्का शर्मा पाताल लोक के सेट्स पर आती थीं, क्या आपकी उनसे मुलाकात हुई?