दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बार्ड ऑफ ब्लड' के आखिरी शूट के लिए राजस्थान में इमरान - इमरान हाशमी

जयपुर: हाल ही में फिल्म 'व्हाय चीट इंडिया' में नज़र आए अभिनेता इमरान हाशमी राजस्थान में अपने पहले डिजिटल शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' का आखिरी शेड्यूल शूट करने वाले हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को दी.

PC-Instagram

By

Published : Feb 17, 2019, 11:48 PM IST

राजस्थान के लिए उड़ान भरने से पहले खींची एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, 'राजस्थान जा रहा हूं. रविवार सुबह की उड़ान ऐसी है, जैसे वाई ओह वाई. 'बार्ड ऑफ ब्लड' के आखिरी शेड्यूल की तैयारी में.'



हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राजस्थान में शूटिंग कहां होगी.

बता दें कि नेटफ्लिक्स का शो 'बार्ड ऑफ ब्लड' एक पोलिटिकल थ्रिलर है जो बिलाल सिद्दीकी की मार्च 2015 में आई बुक 'बार्ड ऑफ़ ब्लड' पर बेस्ड है. ये एक स्पाई यानि जासूस की कहानी है जिसका नाम है कबीर आनंद. वह एक ऐसा ऑफिसर रहा है जिसे किसी वजह से बर्खास्त कर दिया गया था. अब वह एक प्रोफेसर है जो शेक्सपियर पढ़ाता है. फिर कुछ ऐसा होता है कि देश और अपने पुराने प्यार को बचाने के लिए कबीर को वापस बुलाया जाता है.

गौरतलब है कि बार्ड का मतलब होता है कहानी सुनाने वाला. लेकिन लोकप्रिय अर्थ में बार्ड का इस्तेमाल विलियम शेक्सपियर के लिए होता है. बिलाल की बुक का नाम इसी बार्ड से इंस्पायर्ड है.

वेब जगत में अपने सफर की शुरुआत करने पर इमरान ने एक इंटरव्यू में आईएएनएस को बताया, 'यह अलग है. एक वेब शो के माध्यम से हम न केवल भारतीय दर्शकों के सामने, बल्कि 180 विभिन्न देशों के दर्शकों के सामने यह कंटेंट पेश कर रहे हैं. वेब शो केवल भारतीय संस्करण नहीं हो सकते..प्रस्तुति और कंटेंट के लिहाज से उचित संतुलन बनाया जाना चाहिए.'

शो 'मजेदार' रहेगा, क्या वह इसको लेकर आश्वस्त हैं? इसपर इमरान ने कहा, 'मुझे भरोसा है कि हमारे दर्शक इसे पसंद करेंगे और मुझे आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शक भी इसे पसंद करेंगे.'

नेटफ्लिक्स ने जुलाई में ही ट्विटर पर इस सीरीज़ का टीज़र शेयर करते हुए लिखा था, 'भगवान ने हमें एक ही चेहरा दिया है, दूसरा हम खुद बनाते हैं.'


ये सीरीज़ 3 भाषाओं हिंदी, उर्दू और अंग्रेज़ी में रिलीज़ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details