मुंबई :बिग बॉस 13 का घर बीते कुछ दिनों से जंग के मैदान की तरह नजर आ रहा है. सभी कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से जमकर लड़ाइयां कर रहे हैं. असीम और सिद्धार्थ शुक्ला की लड़ाई के बाद अब शेफाली जरीवाला और पारस छाबड़ा के बीच जंग छिड़ गई है.
दरअसल, शो में पारस छाबड़ा अपनी फ्रेंड माहिरा शर्मा और देवोलीना भट्टचार्जी से असीम संग शेफाली की दोस्ती के बारे में बात करते हुए देखे गए थे. पारस ने असीम संग शेफाली की दोस्ती पर सवाल उठाते हुए ये भी कहा था कि बाहर इन दोनों की दोस्ती ठीक नहीं लग रही होगी, क्योंकि शेफाली मैरिड हैं.
देवोलीना ये सारी बातें शेफाली को बता देती हैं, जिसके बाद शेफाली पारस पर भड़क जाती हैं. वीकेंड का वार एपिसोड में शेफाली असीम संग उनकी दोस्ती और उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाने के लिए पारस को जमकर लताड़ती हैं.