मुंबईः 'बिग बॉस' और दुनिया भर में सुपरस्टार सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस के लिए यह संडे धमाल से भरा हुआ होने वाला है.
बिग बॉस 13: नवाजुद्दीन और सलमान की जोड़ी वीकेंड पर दर्शकों को दिलाएगी किक! - जुम्मे की रात
सुपरस्टार सलमान खान इस बार 'बिग बॉस 13' के वीकेंड के वार में फन का डबल डोज देंगे क्योंकि इस संडे दर्शकों और कंटेस्टेंट्स को किक दिलाने आ रहे हैं 'बजरंगी भाईजान' के सुपरस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी.
क्योंकि बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के दोनों सुपरस्टार सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी रविवार को रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 13' के 'वीकेंड के वार' में छोटे पर्दे पर दर्शकों और कंटेस्टेंट को सुपरकिक दिलाने आ रहे हैं.
शो के स्पेशल एपिसोड में, नवाजुद्दीन अपनी अपकमिंग फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' की प्रमोशन 'बिग बॉस' के प्लेटफॉर्म पर करेंगे. एक्टर की सल्मान के साथ बॉन्डिंग देखकर आपको दोनों की हिट जोड़ी का नॉस्टैल्जिया हो जाएगा.
दोनों सितारों ने एपिसोड के दौरान अपनी सुपरहिट फिल्म 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' के शूटिंग मोमेंट्स को याद किया और कहा कि उन्होंने सेट्स पर कभी न भूलने वाली यादें बनाई हैं.
नवाजुद्दीन ने जिक्र किया कि उन्होंने कई सारी फिल्में और वेब सीरीज की हैं, यहां तक कि हीरो भी बन गए लेकिन अभी भी उन्हें फिल्म में सलमान के स्टाइल वाला चार्म लाना सीखना बाकी है.
TAGGED:
nawazuddin siddiqui