दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अनुराग कश्यप की 'चॉक्ड : पैसा बोलता है' की रिलीज डेट अनाउंस - चॉक्ड पैसा बोलता है

नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को स्सपेंस ड्रामा 'चॉक्ड : पैसा बोलता है' का फर्स्ट लुक रिलीज किया साथ ही उसकी रिलीज डेट भी अनाउंस की. स्सपेंड ड्रामा में सैयामी खेर और मलयालम अभिनेता रौशन मैथ्यु लीड रोल में नजर आने वाले हैं. यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर 5 जून को रिलीज होगी.

choked paisa bolta hai, ETVbharat
अनुराग कश्यप की 'चॉक्ड : पैसा बोलता है' की रिलीज डेट अनाउंस, फर्स्ट लुक भी आया सामने

By

Published : May 19, 2020, 3:10 PM IST

मुंबईः अनुराग कश्यप की 'चॉक्ड : पोसा बोलता है' जिसमें सैयामी खेर और रौशन मैथ्यु लीड रोल में हैं, 5 जून को रिलीज होगी.

अनुराग ने कहा, 'चॉक्ड : पैसा बोलता है मेरे दिल के बहुत करीब है. यह मजबूत इरादों वाली मिडिल क्लास हाउसवाइफ की कहानी है, जो हर रात अपने किचन के सिंक में कैश पाती है, और कैसे उसकी जिंदगी बदलती है. यह रिलेशनशिप-- और सच्चाई, पावर और पैसे के बीच अहम संतुलन के बारे में हैं.

मंगलवार को, नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पहला लुक रिलीज किया साथ ही रिलीज डेट को भी अनाउंस किया.

फिल्म में सैयामी बतौर सरिता पिल्लई और रौशन बतौर सुशांत पिल्लई के किरदार में नजर आएंगे.

अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा, 'सरिता 30 साल की मिडिल क्लास महिला है. वह अकेली कमाती है, वह बहुत काम करती है और परेशान है, लेकिन फिर भी हमेशा अपने सपनों को पूरा करने में लगी रहती है. एक लेवल पर सरिता में हर महिला की छवि है.'

पढ़ें- नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी देंगी अभिनेता को तलाक, वाट्सऐप पर भेजा नोटिस

रौशन ने बताया कि उनका किरदार 'हारा हुआ', 'असंतुष्ट', 'असुरक्षित' और 'शक्की' है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details