दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Aryan Khan ड्रग्स केस के बीच CM उद्धव ने क्यों कहा महाराष्ट्र को किया जा रहा बदनाम ...?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वार्षिक दशहरा उत्सव पर संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए इशारों में ही आर्यन खान ड्रग्स पर भी अपनी बात कही, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ड्रग्स के नाम पर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने एनसीबी पर हमला करते हुए कहा कि जानबूझकर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है.

By

Published : Oct 16, 2021, 8:04 AM IST

Updated : Oct 16, 2021, 11:36 AM IST

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र

हैदराबाद: अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स केस इन दिनों चर्चा में बना हुई है. इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वार्षिक दशहरा उत्सव पर संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने किसी का नाम न लेते हुए इशारों में ही आर्यन खान ड्रग्स पर भी अपनी बात कही, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को ड्रग्स के नाम पर बदनाम किया जा रहा है. उन्होंने एनसीबी पर हमला करते हुए कहा कि जानबूझकर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है.

उद्धव ठाकरे ने कहा, 'पिछले दशहरे में मैंने कहा कि सभी लोग कह रहे हैं कि महाराष्ट्र में गांजा चरस सबसे ज्यादा बिक रहा है. अब भी ऐसा ही चित्र बनाया जा रहा है. ऐसा क्यों कर रहे हो? यह सिर्फ महाराष्ट्र में हो रहा है क्या? मुंद्रा के अडानी पोर्ट में हजारों करोड़ों रुपये के ड्रग्स मील कहां से आता है? हमारी महाराष्ट्र पुलिस ने डेढ़ सौ करोड़ का ड्रग्स पकड़ा है. महाराष्ट्र पुलिस ने जो ड्रग्स पकड़ा, उस पर चर्चा नहीं हो रही है. किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ना और उन पर कार्रवाई करने की बात कर ड्रग्स का मुद्दा उठाया जा रहा रहा है. चर्चा इतना ही है क्या जमानत मिलेगी या नहीं?'

जानबूझकर सेलिब्रिटीज को निशाना बनाया जा रहा है:उद्धव

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, 'युवा शक्ति हमारे पास सबसे ज्यादा है. लेकिन युवा शक्ति को काम नहीं देकर आप उन्हें खतरनाक बना रहे हैं, गुनाह करने पर आप किसी को क्षमा ना करें. यह कहते हैं कि सिर्फ युवा ड्रग्स ले रहे हैं. वो क्यों कर रहे हैं, यह भी तो देखो, मैं किसी एक बच्चे की बात नहीं कर रहा. लेकिन अगर आप युवाओं को काम नहीं दोगे तो वो क्या करें, आपको सिर्फ सत्ता चाहिए लेकिन युवाओं को काम चाहिए. हम महाराष्ट्र में कोरोना काल में भी उद्योग लाने की कोशिश कर रहे हैं. हम इस राज्य को आगे ले जाने का कोशिश कर रहे हैं।'

बता दें कि बीते दिनों एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिविल कपड़े पहने कई लोग से उनका पीछा कर रहे थे. समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज के सबूत भी सौंपे हैं.

ये भी पढ़ें:आर्यन ने शाहरुख खान और गौरी से वीडियो कॉल पर की बात, मां का छलका दर्द

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मुंबई एनसीबी टीम के अन्य अधिकारियों को 'ट्रैक' किया जा रहा है. इसके बाद समीर वानखेड़े की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी, वहीं, कोर्ट में एएसजी अनिल सिंह ने भी ये मुद्दा उठाया था. अनिल सिंह ने कहा था कि उनके ऑफिसर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और उनके साथ ये सब हो रहा है.

ये भी पढ़ें:जेल में आर्यन खान की नई पहचान कैदी नंबर 956

Last Updated : Oct 16, 2021, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details