हैदराबाद: टीवी एक्टर राम कपूर और उनकी पत्नी गौतमी कपूर की शादी की आज काफी साल बीत चुके हैं लेकिन आज भी दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को भरपूर एंजॉय करते हैं. राम और गौतमी ने साथ में सीरियल 'घर एक मंदिर' में काम किया था. इसी शो की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. इसी के बाद ही दोनों ने डेट करना शुरू किया था. लंबे समय तक डेट करने के बाद राम कपूर और गौतमी कपूर साल 2003 में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों अक्सर ही अपने खास पलों की तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करते रहते हैं. हाल ही में राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने एक बेहद ही रोमांटिक तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में राम और गौतमी का फाफी हॉट लुक में नजर आ रहे हैं.
एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपने इंस्टा पर टीवी एक्टर राम कपूर की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में गौतमी और राम समंदर किनारे पोज दे रहे हैं. इस दौरान गौतमी ब्लैक कलर की बिकनी टॉप और रेड शॉर्ट्स में हैं. उनके हाथों में मेहंदी लगी है और उन्होंने चूड़ा पहना है. वहीं राम शर्टलेस हैं और ब्राउन शॉर्ट्स पहना है. गौतमी ने कैप्शन में लिखा- 'वह साल था... 2003.'
ये भी पढ़ें :सीता के किरदार के लिए 12 करोड़ रु मांगने पर करीना ने तोड़ी चुप्पी, अब कही ये बात