दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सितारों पर हैलोवीन फेस्टिवल का खुमार, बढ़-चढ़कर एक्ट्रेसेस ने लिया हिस्सा - Halloween 2021

पश्चिमी देशों में हैलोवीन त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. बता दें, हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है. इस बार हैलोवीन त्योहार पर बॉलीवुड सितारे भी अपने अवतार को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दिए.

हैलोवीन फेस्टिवल
हैलोवीन फेस्टिवल

By

Published : Nov 1, 2021, 12:05 PM IST

हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. हमेशा की तरह शिल्पा अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को फैशनेट करने के बजाए हैलोवीन लुक से सबको डराती नजर आईं. वीडियो में शिल्पा के बेहद डरावने लुक और अंदाज देखने को मिले. जिसे देख उन्हें पहली बार में पहचानना काफी मुश्किल हो गया.

बता दें कि हैलोवीन के मौके पर लोग ऐसा ही अटायर और मेकअप करते हैं, जिससे कि वो डरावने लगे. उसी को फॉलो करते हुए शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन के माध्यम से सबको हैलोवीन की बधाइयां भी दी हैं.

एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट किया, 'आप जैसा नहीं देखा.' दूसरे ने लिखा,'बहुत डरावनी लग रही हैं आप'. ऐसे ही अन्य यूजर्स ने शिल्पा के लुक को डरावना बताया. इसके साथ-साथ उन्हें हैलोवीन की बधाई देकर हंसने और हार्ट वाले इमोजी बनाते देखे गए. हैलोवीन की बात करें तो, इसे आल हैलोवीन, आल होलोस ईव, आल हेलोस इवनिंग, और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. सेल्टिक कैलेंडर का ये आखिरी दिन होता है. इसके बाद से ही सेल्टिक लोगों के नए साल की शुरुआत होती है.

जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर की तस्वीर

जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर की तस्वीर

वहीं, दूसरी तरफ जैकलीन फर्नांडीज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन लुक की तस्वीर को साझा किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है. जैकलीन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी हैलोवीन..मैं आशा करती हूं कि आप साहसी होंगे.

गौरतलब है कि हैलोवीन पश्चिमी देशों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला फेस्टिवल है. हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है. वहीं, इसका खुमार अब भारतीयों के सिर चढ़कर भी बोलता देखा जा रहा है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हैलोवीन पर अपने अवतार को लेकर काफी उत्सुक देखे जाते हैं.

हैलोवीन लुक में नजर आईं सनी लियोनी

हैलोवीन लुक में नजर आईं सनी लियोनी

सनी लियोन ने अपने इस्टाग्राम पर फैमिली संग खास तस्वीर शेयर किया है, जो बिल्कुल नए लुक में है. बता दें इस तस्वीर में सनी अपने पति और बच्चों संग हैलोवीन लुक में नजर आ रही हैं, जिसमें पहली बार देखा गया है. इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक्ट्रेस के साथ उनके बच्चे और पति सभी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. सभी के चेहरे पर मेकअप है. इस लुक को पूरा करने के लिए उसी अंदाज में ड्रेसअप किया गया है. इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा- हम वेबर और दोस्त हैं !! हैलोवीन की शुभकामनाएं'। इस दौरान उन्होंने अपनी फैमिली के कैरेक्टर को भी डिफाइन किया हैं.

ये भी पढ़ें:जैकलिन फर्नाडीज ने अपने नए शौक के प्रति प्यार जताया

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की वर्कफ्रंट की बात करें तो वह शब्बीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘निकम्मा’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी और शर्ली सेतिया मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. उन्हें आखिरी बार प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हांगामा 2’ में देखा गया था. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मीजान जाफरी ने अहम किरदार निभाएं हैं.

जैकलीन को हाल ही में हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत पुलिस में देखा गया था. उनके पास किक 2, बच्चन पांडे और राम सेतु सहित कई फिल्में हैं. वह 365 दिनों के अभिनेता मिशेल मोरोन के साथ दिखाई देंगी.

ये भी पढ़ें:22 अप्रैल तक चलेगा मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण का केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details