हैदराबाद:बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. हमेशा की तरह शिल्पा अपने ग्लैमरस लुक से लोगों को फैशनेट करने के बजाए हैलोवीन लुक से सबको डराती नजर आईं. वीडियो में शिल्पा के बेहद डरावने लुक और अंदाज देखने को मिले. जिसे देख उन्हें पहली बार में पहचानना काफी मुश्किल हो गया.
बता दें कि हैलोवीन के मौके पर लोग ऐसा ही अटायर और मेकअप करते हैं, जिससे कि वो डरावने लगे. उसी को फॉलो करते हुए शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसा ही किया है. एक्ट्रेस ने कैप्शन के माध्यम से सबको हैलोवीन की बधाइयां भी दी हैं.
एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट किया, 'आप जैसा नहीं देखा.' दूसरे ने लिखा,'बहुत डरावनी लग रही हैं आप'. ऐसे ही अन्य यूजर्स ने शिल्पा के लुक को डरावना बताया. इसके साथ-साथ उन्हें हैलोवीन की बधाई देकर हंसने और हार्ट वाले इमोजी बनाते देखे गए. हैलोवीन की बात करें तो, इसे आल हैलोवीन, आल होलोस ईव, आल हेलोस इवनिंग, और आल सैंट्स ईव भी कहा जाता है. सेल्टिक कैलेंडर का ये आखिरी दिन होता है. इसके बाद से ही सेल्टिक लोगों के नए साल की शुरुआत होती है.
जैकलीन फर्नांडीज ने शेयर की तस्वीर
वहीं, दूसरी तरफ जैकलीन फर्नांडीज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर हैलोवीन लुक की तस्वीर को साझा किया है. इस तस्वीर में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही है. जैकलीन ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी हैलोवीन..मैं आशा करती हूं कि आप साहसी होंगे.
गौरतलब है कि हैलोवीन पश्चिमी देशों में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाने वाला फेस्टिवल है. हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन मनाया जाता है. वहीं, इसका खुमार अब भारतीयों के सिर चढ़कर भी बोलता देखा जा रहा है. ना सिर्फ आम लोग बल्कि बॉलीवुड सितारे भी हैलोवीन पर अपने अवतार को लेकर काफी उत्सुक देखे जाते हैं.