हैदराबाद: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले 'बचपन का प्यार' से सहदेव छा गए थे. आज सहदेव को शायद पूरा हिंदुस्तान जानता है. इसी तरह सोशल मीडिया पर एक सिंगर की क्लिप धूम मचाए हुए हैं. जिनका नाम हैं योहानी
दरअसल, श्रीलंका की सिंगर योहानी अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है. योहानी के गाने 'मनिके मांगे हिते' के आम पब्लिक से लेकर बॉलीवुड सितारे तक कायल हुए है. अब श्रीलंका की योहानी अपने इसी ब्लॉकबस्टर गाने का हिन्दी वर्जन अजय देवगन की फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए गाने वाली हैं.
य़ोहानी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी है. अपने इस डेब्यू पर योहानी भी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म के मेकर्स ने अपनी फिल्म में योहानी के इस ऑरिजनल गाने का हिन्दी वर्जन रखने का फैसला लिया है. इस गाने को योहानी ही अपनी आवाज में गाने वाली हैं.
कहा जा रहा है कि इस गाने को तनिष्क बागजी कम्पोज़ करेंगे और रश्मि विराग इसे लिखेंगी. इस फिल्म में अजय तीसरी बार रकुल प्रीत सिंह के साथ काम करने जा रहे हैं.
हाल ही में योहानी 'बिग बॉस 13' के सेट पर नजर आई थीं, जहां सलमान खान के साथ स्टेज शेयर करती दिखीं. इस मौके पर सलमान खान ने भी उनके इस सॉन्ग को गाने की कोशिश की, लेकिन शब्द समझ नहीं आए थे तो गाते-गाते उसे बदल डाला था. योहानी ने कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिनमें वह हिन्दी गाने गाती नजर आ रही हैं और फैंस उनकी आवाज के कायल हुए जा रहे हैं.
गजब की पॉप्युलर हैं योहानी