हैदराबाद : छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा और 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. इस विवादित रियलिटी शो को जीतने के बाद से ही दर्शक उनसे जुड़ी हर बात को जानने के लिए बेताब रहते हैं.
रुबीना दिलैक अपने चाहने वालों के साथ जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर अपने फनी वीडियोज और फोटोज साझा कर फैंस का भरपूर मनोरंजन करती हैं. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की तगड़ी फैन फॉलोइंग है, इसी कारण उनके पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.
हाल ही में उनका एक नाइट फोटोशूट वायरल हुआ था. वहीं अब रुबीना के बीच फोटो सोशल मीडिया पर कहर ढा रहे हैं. जी हां, इन तस्वीरों के शेयर किए हुए महज कुछ ही देर हुई है और अब तक इस तस्वीरों पर 1 लाख 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं.
वायरल हो रही इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रुबीना दिलैक पति अभिनव शुक्ला के साथ समंदर किनारे का मजा ले रही हैं. ब्लू आउटफिट के साथ फ्रिजी हेयर्स में रुबीना काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं.